कारोबार

कैट सीजी चेप्टर कानूनी और तकनीकी टीम गठित
28-Jan-2021 4:24 PM
कैट सीजी चेप्टर कानूनी और तकनीकी टीम गठित

रायपुर, 28 जनवरी।  कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री परमानन्द जैन एवं  प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, ने बताया कि  आज देश के सबसे बडे व्यापारिक संगठन कैट सी.जी. चेप्टर द्वारा कानूनी और तकनीकी टीम का गठन किया गया।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि कैट के प्रदेश  कार्यालय में एक मिटिंग रखी गई थी जिसमें कैट के पदाधिकारी, चार्टेड एकाउंटेन्ट, कम्पनी सचिव, एडवोकेट एवं अन्य विशेषज्ञ उपस्थित थे। मिटिंग में कैट सी.जी. चेप्टर द्वारा कानूनी और तकनीकी टीम का गठन किया गया। कैट सी.जी. चेप्टर द्वारा कानूनी और तकनीकी टीम में दयाल राजपाल (एडवोकेट) राजेश भवनानी (एडवोकेट) महेश शर्मा (एडवोकेट)     बृजेश अग्रवाल (कम्पनी सचिव) सतीश तावन्या (कम्पनी सचिव)रवि ग्वालानी (चार्टेड एकांउटेन्ट) एवं  मुकेश मोटवानी (चार्टेड एकांउटेन्ट) को शामिल किया गया है।

श्री पारवानी ने बताया कि यह कमेटी प्रदेश के व्यापारियों को आयकर, विक्रयकर, जीएसटी, इंसॉल्वेंसी, कंपनी अधिनियम, कंज्यूमर फोरम, कांट्रैक्ट अधिनियम, स्र्टाटअप, बैकिंग क्षेत्र, आदि  से सम्बधित नि:शुल्क सलाह देगी और समय -समय पर कैट के प्रदेश कार्यालय में नि:शुल्क सुझाव का शिविर लगाएगी। इसमें पूरे प्रदेश भर के व्यापारियों  से सुझाव भी लिए जाएंगे और उन्हें विचार विमर्श कर कर संबंधित मंत्रालय चाहे वह प्रदेश का हो या केंद्र का उसे ज्ञापन दिया जाएगा। और इसके अलावा एक टोल फ्री नम्बर प्रदेश के व्यापारियों को कानूनी और तकनीकी सलाह हेतु प्रदान किया जाएगा।


अन्य पोस्ट