कारोबार

अल्ट्रा प्रीमियम लक्जरी अपार्टमेन्ट प्रोजेक्ट अविनाश चितवन की लॉन्चिग
17-Jan-2021 5:55 PM
अल्ट्रा प्रीमियम लक्जरी अपार्टमेन्ट प्रोजेक्ट अविनाश चितवन की लॉन्चिग

रायपुर, 17 दिसंबर। अविनाश ग्रुप के प्रबंध संचालक आनंद सिंघानिया के बताया कि छत्तीसगढ़ की सबसे विश्वसनीय रियल एस्टेट कंपनी अविनाश ग्रुप रायपुर में अपने नए अल्ट्रा प्रीमियम लक्जरी रेसडेंसियल प्रोजेक्ट अविनाश चितवन के 3 व  4 बी एच के लक्जरी अपार्टमेन्ट का लांचिंग 17 जनवरी को कर रहे हैं।

श्री सिंघानिया ने बताया कि  कचना रायपुर में इस रेसिडेंसियल प्रोजेक्ट को लाना अविनाश गु्रप के लिए का महत्वपूर्ण उदेश्य है क्योंकि कचना पुर्णत पॉल्युसन फ्री जोन है एवं आज के भागदौड ़ के जमाने में की शहरवासियों को एक लक्जरी लाइफस्टाइल के साथ कुदरत एवं हरियाली से जोडने कि एक सफलता पूर्वक कदम उठाया गया है। अविनाश चितवन 60 एकड़ की एक मेगा टाउनशिप है जिसमें वास्तु कम्पाल्येन्ट रेसिडेंसियल प्लाट, विला, 3 व  4 बी एच के आलिशान लक्जरी अपार्टमेंट, भव्य क्लब एवं कर्मशियल काम्पलेक्स का प्रोजेक्ट है जिसकी प्लानिंग ऐसी की गई है जिसमे आप एक शहर के मध्य रहते हुये भी आलिशान जीवन शैली के साथ साथ प्राकृति की गोद मे रहने का अनुभव महसूस कर सकेंगे।


अन्य पोस्ट