कारोबार

अविनाश ग्रुप के संतोष हॉल की पहली सालगिरह, जनजागरण-समाज सेवा कार्यक्रमों से नाममात्र शुल्क
15-Jan-2021 2:31 PM
अविनाश ग्रुप के संतोष हॉल की पहली सालगिरह, जनजागरण-समाज सेवा कार्यक्रमों से नाममात्र शुल्क

रायपुर, 15 जनवरी। अविनाश ग्रुप के प्रबंध संचालक आनंद सिंघानिया ने बताया कि मैग्नेटो द मॉल स्थित संतोष हॉल अविनाश ग्रुप की एक और शानदार पेशकश है।  25 जनवरी को संतोष हॉल की पहली सालगिरह है।  यह चैरिटी इवेंट्स के लिए एकमात्र प्रमुख संस्थान है।  संतोष हॉल में शिक्षा, व्यक्तित्व, विकास, राष्ट्रीयता, जनजागरण, कला, साहित्य जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है अथवा इनके हेतु समाजसेवी संस्थाओ को कॉन्फेंस हॉल प्रदान किया जाता है।  यहां सभी चैरिटी इवेंट्स मुफ्त रूप से आयोजित किये जाते है और केवल नाममात्र रजिस्ट्रेशन फीस चार्ज की  जाती है।

श्री सिंघानिया ने बताया कि संतोष हॉल में कई तकनिकी सुविधाएं मौजूद है जैसे की प्रोजेक्टर एंव स्क्रीन , माईक - स्पीकर, एयर कंडीशनर इत्यादि। मैग्नेटो मॉल  में स्थित होने से अनेक फायदों का लाभ भी उठाया जा सकता है जैसे की शहर का प्रमुख स्थान, पार्किंग सुविधाएं, लिफ्ट , कैब सर्विसेज  इत्यादि। संतोष हॉल का प्रमुख उद्देश्य समाज सेवको को बढ़ावा देना है और इस प्रकार अविनाश ग्रुप एक छोटा सा योगदान इस क्षेत्र में समर्पित कर रहा है।


अन्य पोस्ट