कारोबार

कोरोना वैक्सीन शोधकर्ता को सकल जैन समाज का सम्मान
05-Jan-2021 1:50 PM
कोरोना वैक्सीन शोधकर्ता को सकल जैन समाज का सम्मान

रायपुर, 5 जनवरी। सुधर्म जैन समाज के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि कोविड -19 वैक्सीन रिसर्च टीम के साथ काम करने वाली सीरम इंडिया इस्टीट्यूट में क्लीनिकल रिसर्च के पद पर मुंबई में कार्यरत जैन समाज की बेटी प्रिया मैशेरी का सकल जैन समाज ने समाज का गौरव बढ़ाने के लिए उनके घर पहुंचकर सम्मान किया। इस अवसर पर जैन समाज से त्रिलोक बरडिया, चेंबर अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा, सुधर्म जैन समाज अध्यक्ष हरख मालू, हरकत मालू, ललित पटवा, चंद्रेश शाह व कन्हैया लुणावत उपस्थित थे।

श्री मालू ने बताया कि सकल जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य प्रवीण मैशेरी की बेटी प्रिया मैशेरी ने प्रायमरी और हाईस्कूल की पढ़ाई राजधानी रायपुर से की और इसके बाद आगे की पढ़ाई मुंबई एजुकेशनल ट्रस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी से की। जहां से प्रिया मैशेरी सीरम इंडिया इस्टीट्यूट से जुड़ गई और अब वहां पर प्रिया क्लीनिकल रिसर्च टीम के साथ काम कर रही है। भारत में जब से कोरोना वायरस ने दस्तक दिया तब से प्रिया कोविड-19 की दवाई बनाने के लिए रिसर्च टीम के साथ काम करने में जुटी रही। सीरम इंडिया इस्टीट्यूट द्वारा निर्मित दवाई को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी हैं और 2 जनवरी से पूरे भारत में ड्राइ रन भी शुरु हो गया हैं।


अन्य पोस्ट