कारोबार

कृति महाविद्यालय में भव्य फैशन शो, राष्ट्रीय स्तर के फैशन आयोजनों की मेजबानी
02-Jan-2021 12:57 PM
 कृति महाविद्यालय में भव्य फैशन शो, राष्ट्रीय स्तर के फैशन आयोजनों की मेजबानी

रायपुर, 2 जनवरी। मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हर मॉडल का सपना होता है रैम्प पर चलना। अगर जब यही रैम्प कॉलेज में बना हो तो प्रतिभागियों का उत्साह और अधिक बढ़ जाता है। हाल ही में कृति ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन ने मिस टियारा क्वीन ऑफ भारत 2020-21 एवं स्टाइल आइकॉन ऑफ भारत 2020-21 की मेजबानी की। 

इस फैशन शो में देशभर से मॉडलों ने शिरकत की एवं रैंप वॉक में चल कर कार्यक्रम में उमंग और जोश का मौहाल बनाये रखा। इस प्रतियोगिता में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। हाल ही में इस प्रतियोगिता का सेमी फाइनल संचालित किया गया। इस प्रतियोगिता का फाइनल्स 8 जनवरी को निर्धारित किया गया है।


अन्य पोस्ट