कारोबार
मुंबई, 1 जनवरी | नये साल के पहले सत्र में शेयर बाजार की तेजी जारी रही। सेंसेक्स बीते सत्र से 117.65 अंकों यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 47,868.98 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 36.75 अंकों यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 14,018.50 पर बंद हुआ, जोकि रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है। इससे पहले सेंसेक्स और निफ्टी ने नई उंचाई को छुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 33.95 अंकों की तेजी के साथ 47,785.28 पर खुला और 47,980.36 तक उछला, जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 47,771.15 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 14.35 अंकों की तेजी के साथ 13,996.10 पर खुला और 14,049.85 तक उछला, जोकि अब तक का सबसे उंचा स्तर है निफ्टी का निचला स्तर 13,991.35 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 223.05 अंकों यानी 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 18,164.48 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 162.92 अंकों यानी 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 18,261.03 पर ठहरा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 में तेजी, जबकि नौ शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में आईटीसी (2.32 फीसदी), टीसीएस (2.02 फीसदी), एमएंडएम (1.71 फीसदी), एसबीआईएन (1.67 फीसदी) और भारती एयरटेल (1.14 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में आईसीआईसीआई (1.36 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.83 फीसदी), टाइटन (0.57 फीसदी), बजाज फिनसर्व (0.34 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (0.30 फीसदी) शामिल रहे।
जानकार बताते हैं कि विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है। कोरोनावायरस के वैक्सीन आने और वैश्विक अर्थव्यवस्था के कोरोना महामारी से उबरकर धीरे-धीरे पटरी पर लौटने की उम्मीदों में निवेशकों में तेजी का रुझान बना हुआ है। (आईएएनएस)


