कारोबार

रायपुर मैरियट ने कोरोना जागरूकता से क्रिसमस मनाया, सांता क्लाज ने नि:शुल्क मास्क बांटे
27-Dec-2020 4:57 PM
  रायपुर मैरियट ने कोरोना जागरूकता से क्रिसमस मनाया, सांता क्लाज ने नि:शुल्क मास्क बांटे

रायपुर, 27 दिसंबर।  होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट के जनरल मैनेजर रजनीश कुमार ने बताया कि हर वर्ष क्रिसमस को आमजन के साथ मनाने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष कोर्टयार्ड बाय मैरियट, रायपुर ने कोविड-19 के बारे में जन जागरूकता फैलाकर इस त्यौहार को मनाया। 

श्री कुमार ने बताया कि होटल कर्मचारी-अधिकारी कोरोना से बचाव के प्लेकार्ड तथा निशुल्क वितरण के लिए मास्क लेकर भगत सिंह चौकपहुंचे। टीम में सांता क्लाज भी शामिल थे। इस दौरान वाहन चालकों को कोरोना से बचने संबंधी सावधानियों के बारे में बताया गया। साथ ही टीम के सदस्यों ने निशुल्क मास्क का वितरण भी किया। टीम में शामिल सांता क्लाज ने वाहन चालकों को बताया कि जब तक इस बीमारी का वैक्सीन नहीं उपलब्ध हो जाता तब तक हाथों को साबुन से धोना, मास्क पहनना व सार्वजनिक स्थानों पर दो गज की दूरी बनाये रखकर हम इससे बचे रह सकते हैं। टीम के सदस्यों ने मास्क को सही तरह से पहनने के बारे में भी लोगों को बताया। 

 


अन्य पोस्ट