कारोबार

क्रिसिल व रेरा से रजिस्टर्ड प्रोजेक्ट हर्षित लेण्डमार्क में भव्य आवास मेला
26-Dec-2020 2:26 PM
क्रिसिल व रेरा से रजिस्टर्ड प्रोजेक्ट हर्षित लेण्डमार्क में भव्य आवास मेला

रायपुर, 26 दिसंबर। सिंघानिया बिल्डकॉन के सीएमडी सुबोध सिंघानिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ का 6 स्टॉर क्रिसिल रेटिंग का पहला दस मंजिला आवासीय रेरा रजिस्टर्ड प्रोजेक्ट हैं हर्षित लेंडमार्क, जो कि एम्स से मात्र 1 किमी के दायरे में हीरापुर रिंग रोड नंबर 2 पर पहुंचते ही 200 फीट चौड़ी रोड के साथ दूर से अपनी भव्यता प्रदर्षित करती है।

  रियल इस्टेट सेक्टर में हमेशा ग्राहकों को नई सौगात देने वाले सिंघानिया बिल्डकॉन विविध आफरों की सौगात व छूट के साथ एक बार फिर  तीन दिवसीय आवास मेला  के माध्यम से इस स्मार्ट प्रोजेक्ट में आशियाना चुनने का एक सुनहरा अवसर लेकर आए हैं ऑफिसरो, डॉक्टरो एवं महिलाओं के लिए और उन लोगों के लिए जो अब तक अपना आशियाना नही खरीद पाये ।  जिसके आज पहले दिन ही ग्राहको ने रूचि दिखाते हुए भारी संख्या में साइट विजिट किए, साइट विजिट के दौरान क्षेत्र के विकास के साथ-साथ साइट के अंदर के विकास कार्य एवं मॉडल फ्लैट को काफी सराहा और साथ ही उत्साहपूर्वक ‘‘अपना आशियाना‘‘ का सपना साकार किये।

श्री सिंघानिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण से सावधानी को ध्यान में रखते हुए साइट पर एवं विजिट के दौरान विशेष व्यवस्था की गई है। हर विजिट के उपरांत गाड़ी को सेनेटाइज किया जा रहा है, प्रत्येक मार्केटिंग एक्जिकेटिव मास्क सेनेटाईजर सहित सभी सावधानियों के साथ साइट विजिट के लिए उपलब्ध है। यह प्रोजेक्ट लगभग सभी बैंको से प्रीअपूंव्हड है जिसके कारण फायनेंस में किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत नही आती है और आसानी से लगभग सभी बैंक तत्काल फायनेंस कर देती है।


अन्य पोस्ट