कारोबार

सोने पर आयात शुल्क घटाने रायपुर सराफा एसोसिएशन की मांग
23-Dec-2020 2:21 PM
सोने पर आयात शुल्क घटाने रायपुर सराफा एसोसिएशन की मांग

आगामी बजट में गोल्ड एक्सचेंज सेटर खोलने का किया अनुरोध

रायपुर, 23 दिसंबर। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, प्रहलाद सोनी एवं अनिल कुचेरिया ने केन्द्रीय वित्त मंत्री को पत्र में लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा सोने के आयात पर जो 12.5 प्रतिशत आयात शुल्क निर्धारित है उसे कम करने और गोल्ड एक्सचेंज सेटर खोलने की मांग की।

 अध्यक्ष श्री मालू ने बताया कि 12.5 आयात शुल्क अत्याधिक है और इससे सोने का व्यापार करने पर देश भर के सराफा व्यापारी प्रभावित हो रहे है।  इसे घटाकर 4 प्रतिशत किया जाना चाहिए जिससे केंद्र सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी तथा जेवर के निर्यात का व्यावसाय भी बढ़ेगा। इसके साथ ही स्थानीय कारीगरो को भी रोजगार मिलेगा। श्री मालू ने पत्र के माध्यम से केंद्रीय मंत्री को बताया कि भारत में बने जेवरों की मांग विदेशो में बढ़ेगी और सोने के भाव अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरुप स्थित हो जाएगा।

श्री मालू ने कहा कि देश भर में स्वर्ण के मूल्यों में एकरुपता लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा गोल्ड एक्सचेंज सेंटर की स्थापना की जानी चाहिए जिससे सराफा व्यावसासियो के साथ ही आम जनता को भी लाभ मिलेगा। सोने के पर लगने वाले आयात शुल्क को कम करने एवं गोल्ड एक्सचेंज सेटर खोलने के प्रस्ताव पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर आगामी बजट में शामिल करने अनुरोध किया।


अन्य पोस्ट