कारोबार
रायपुर, 23 दिसंबर। आईआईआईटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार हरीश कुमार ने बताया कि श्रीनिवास रामानुजन की 133वीं जन्मतिथि के मौके पर लीडिंग तकनीकी संस्थान आईआईआईटी नया रायपुर ने आज 22 दिसंबर 2020 कोआईआईआईटी नयारायपुर के रामानुजन हास्टल में श्रीनिवास रामानुजन के स्टैच्यूका अनावरण किया। इस दौरान यूनिवर्सिटी के फैकल्टी मेंबर और एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ भी मौजूद थे. भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जन्मतिथि के उपलक्ष्य में हर साल 22 दिसंबर कोनेशनल मैथमेटिक्स डे को मनाया जाता है। रामानुजन के बारें में ऐसा कहा जाता है कि वह अनन्त को भी जानते थे ।
सेंटर फॉर अप्लाइड मैथमेटिक्स (सीएएम), आईआईआईटी नया रायपुर ने इस उपलक्ष्य पर एक ‘टॉक सेशन’का आयोजन करके नेशनल मैथमेटिक्स डे मनाया। आईआईआईटी नया रायपुर के डायरेक्टर और वाईस चांसलर डॉ पी के सिन्हा ने विलक्षण प्रतिभा के धनी रामानुजन को याद किया, उन्होंने सेशन में आमंत्रित वक्ताओं का स्वागत करते हुए सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया। स्वागत भाषण देते हुए उन्होंने भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा प्राप्त की गयी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने पर जोर दिया। उन्होंने श्रीनिवास रामानुजन के द्वारा गणित के क्षेत्र में किये गए अद्भुत कारनामों का भी उल्लेख किया ।


