कारोबार
रायपुर, 19 नवंबर। केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शुक्रवार को दो दिवसीय प्रवास पर एनएमडीसी किरंदुल पहुंचे। किरंदुल विश्राम भवन पहुंचने पर एनएमडीसी के निदेशक उत्पादन पी.के.सतपथी और निदेशक, वाणिज्य ए.के.मेहता समेत एनएमडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्री कुलस्ते का स्वागत किया।
प्रवास के दौरान श्री कुलस्ते ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एनएमडीसी किरंदुल कांप्लेक्स की विभिन्न खदानों का निरीक्षण किया। केन्द्रीय मंत्री ने लौह अयस्क निक्षेप क्रमांक-11 बी के व्यू प्वाईंट से 11-सी खदान का अवलोकन किया। व्यू प्वाईंट पर एनएमडीसी के निदेशक उत्पादन पी.के.सतपथी समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने केन्द्रीय मंत्री को किरंदुल कांप्लेक्स की विभिन्न खनन गतिविधियों की जानकारी दी।
श्री कुलस्ते ने एनएमडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में खनन कार्यों की समीक्षा की। बैठक में इस्पात मंत्रालय के निदेशक अमन शर्मा, केन्द्रीय मंत्री के पीएस अनिल कुमार, एनएमडीसी के निदेशक (उत्पादन) पी.के.सतपथी; निदेशक (वाणिज्य) ए.के.मेहता एवं किरंदुल कांप्लेक्स के अधिशासी निदेशक गोविन्द राजन समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। केन्द्रीय मंत्री के प्रवास के दौरान कांकेर सांसद मोहन मंडावी व पूर्व मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद रहे।


