कारोबार

नए साल से दोपहिया वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी हीरो मोटोकॉर्प
16-Dec-2020 9:54 PM
नए साल से दोपहिया वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी हीरो मोटोकॉर्प

नई दिल्ली, 16 दिसम्बर | दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार को कहा कि वह एक जनवरी, 2021 से दोपहिया वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी। कंपनी ने स्टील, एल्युमीनियम, प्लास्टिक और कीमती धातुओं सहित कमोडिटी की लागत में लगातार बढ़ोतरी का हवाला देते हुए आगामी मूल्य वृद्धि का कारण बताया।

कंपनी ने कहा, "हमने पहले ही 'लीप-2' अंब्रेला के तहत अपने बचत कार्यक्रम में तेजी ला दी है और हम ग्राहकों पर बोझ को कम करने और अपने मार्जिन की सुरक्षा के उद्देश्य से प्रभाव को कम करने पर काम करना जारी रखे हुए हैं।"

कंपनी ने कहा, "कमोडिटी लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए हम एक जनवरी, 2021 से अपने उत्पादों की कीमतों में 1,500 रुपये तक की वृद्धि कर रहे हैं। यह वृद्धि सभी मॉडल में भिन्न होगी।"  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट