कारोबार

जीके ग्रुप ने किया नए डीलरशिप होण्डा बिग विंग का शुभारंभ
16-Dec-2020 5:10 PM
जीके ग्रुप ने किया नए डीलरशिप  होण्डा बिग विंग का शुभारंभ

रायपुर, 16 दिसंबर। ऑटो मोबाइल व्यवसाय से जुड़े जीके ग्रुप अपने ग्राहकों को विगत 50 वर्षों से सेवाएं देते आ रहे हैं। जीके ग्रुप दुपहिया, तीन पहिया, चार पहिया एवं कंस्ट्रक्शन इक्युपमेंट में सेल्स, सर्विस एवं पार्ट्स के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान हासिल किया है, इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए अपने ग्राहकों को राईडिंग एवं जॉय ऑफ बायइंग का नया अनुभव देने के उद्देश्य से जीके ग्रुप अपने एक नया डीलरशिप होण्डा बिग विंग रायपुर में शुरू किया है, इस डीलरशिप में ग्राहकों के लिए प्रीमियम सेगमेंट में 300 सीसी से ऊपर की बाइकें  होंगी, यह डीलरशिप रायपुर में बिग विंग रायपुर ईस्ट के नाम से जी.के. हाउस. जीई रोड स्थित है। 

इस नये डीलरशिप का शुभारंभ 15 दिसंबर को महापौर ऐजाज ढेबर द्वारा किया गया। कंपनी के डायरेक्टर अमर पारवानी, पुनीत पारवानी, मुख्य प्रबंधक तमल कर्माकार, सेल्स मैनेजर मो. तनवीर एवं सर्विस मैनेजर सकील अहमद एवं ग्राहक उपस्थित थे।
बिग विंग रायपुर ईस्ट के मुख्य प्रबंधक तमल कर्माकार ने डीलरशिप के बारे में बताया कि इस डीलरशिप में ग्राहकों को वल्र्ड क्लास अनुभव देने के लिए तैयार है और वर्कशॉप पूरी तरह से आधुनिक तकनीकों तथा हाईटेक टेक्निशियनों से युक्त है, जो ग्राहकों को पूरी तरह प्रीमियम अनुभव देगा। साथ ही उन्होंने होण्डा हआनेरा सीबी 350 के फीचर्स के बारे में बताया कि यह एक सिटी राईड एवं टूरिंग बाईक है जिसमें आधुनिक फीचर्स है। यह बाइक 2 मॉडल और 6 कलर में उपलब्ध है। 
 


अन्य पोस्ट