कारोबार
नई दिल्ली, 15 दिसंबर। एलआईसी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने के खिलाफ व 1 अगस्त 2017 से लम्बित वेतन संशोधन के तत्काल समाधान हेतु शीघ्र वार्ता आहूत करने सभी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, पेंशन में सुधार करने संबंधी मांगों के संबंध में बीमाकर्मियों ने आज 15 दिसम्बर को भोजनावकाश में देशव्यापी प्रदर्शन किये और यदि सरकार और प्रबन्धन ने इस संबंध में अपेक्षित कदम नहीं उठाये तो 22 दिसम्बर को दो घंटे कार्य बहिष्कार हड़ताल करेंगे।
आज देशभर के बीमा कर्मचारियों ने ऑल इंडिया इन्श्योरेंस एम्पलॉईज एशोसियेशन, फेडरेशन आफ एलआईसी क्लास वन ऑफिसर्स एसोसियेशन, नेशनल फेडरेशन आफ इन्शयोरेंस फिल्ड वर्कर्स, एलआईसी एम्पलॉईज फेडरेशन के आह्वान पर प्रदर्शन किया।
एल.आई.सी. के आई.पी.ओ. की योजना वापस लो, सार्वजनिक उपक्रमों का विनिवेश व निजीकरण बंद करो। एल.आई.सी. व सार्वजनिक बीमा संस्थानों में प्रगति व बेहतर कार्यनिष्पादन परिणामों के अनुकूल न्यायपूर्ण वेतनवृद्धि सुनिश्निचित करो। पुरानी पेंशन योजना बहाल करो आदि नारे जीवन प्रकाश परिसर में गूंज रहे थे। शारीरिक दूरी बनाकर कर्मचारी नारे लगा रहे थे।
नॉर्दर्न जोन इन्श्योरेंस एम्पलॉईज एसोसियेशन के अध्यक्ष कॉमरेड रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम देश में ही नहीं, विश्व के सेवा क्षेत्र व वित्तीय क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ संस्थान है। कोविड काल के नकारात्मक दौर में जब सारे क्षेत्र मंदी के शिकार हैं, तब भी एलआईसी ने प्रगति की अपनी निरन्तरता को बनाये रखते हुए बेहतरीन कार्यनिष्पादन किया। बावजूद इसके बीमाकर्मियों का 1 अगस्त 2017 से देय वेतन पुनरीक्षण लम्बित है।
सरकार बिना देरी किये बढ़ोतरी प्रस्तावों को अनुमोदित करे और एलआईसी की प्रगति तथा भुगतान क्षमता के अनुरूप वार्ता करने हेतु एलआईसी प्रबन्धन को पूर्ण स्वायतत्ता प्रदान करे ताकि अविलम्ब वेतनवार्ता शुरू की जा सके।


