कारोबार

श्री अय्यप्पा मंदिर टाटीबंध को दिया जा रहा सबरीमाला मंदिर का स्वरूप
15-Dec-2020 7:56 PM
श्री अय्यप्पा मंदिर टाटीबंध को दिया जा रहा सबरीमाला मंदिर का स्वरूप

रायपुर, 15 दिसंबर। टाटीबंध रिंग रोड नं. 2 स्थित श्री अय्यप्पा मंदिर इस वर्ष केरल के सुप्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर का स्वरूप धारण करने जा रहा है। श्री अय्यप्पा सेवा संघम के अध्यक्ष विनोद पिल्लई ने बताया कि राजधानी रायपुर के अलावा संपूर्ण छत्तीसगढ़ से प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में दक्षिण भारतीय समाज के लोग केरल स्थित सबरीमाला मंदिर के दर्शनों के लिए जाते हैं परंतु कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सबरीमाला मंदिर, केरल में सीमित संख्या में भक्तजनों को प्रवेश दिया जाएगा।

इस कारण रायपुर स्थित श्री अय्यप्पा मंदिर को सबरीमाला मंदिर का स्वरूप दिया जा रहा है ताकि केरल नहीं जा सकने वाले भक्तजन यहीं भगवान के दर्शन कर सकें। इस हेतु जोर.शोर से तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार 25 दिसम्बर को रात्रि 9 बजे से आज़ी पूजा प्रारंभ होगी। यहां माला धारण करने वाले भक्तजन मंदिर की पवित्र 18 सीढिय़ों पर शनिवार 26 दिसम्बर को आरोहण कर भगवान श्री अय्यप्पा का दर्शन कर पूजा विधि पूर्ण कर सकेंगे। इस अवसर पर केरल का सुप्रसिद्ध पंचवाद्य दल भी अपनी प्रस्तुति देगा। ज्ञातव्य है कि सबरीमाला मंदिर की तरह ही रायपुर स्थित श्री अय्यप्पा मंदिर में भी पवित्र 18 सीढिय़ां निर्मित हैं।

उन्होंने बताया कि मकर विलक्कू पर्व की शुरूआत 16 नवंबर से हो चुकी हैए जो 14 जनवरी तक चलेगा। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर लक्षदीप का आयोजन किया गया है जिसमें 1 लाख ज्योति प्रज्जवलित की जाएंगी। इस दौरान मंदिर के सदस्यगण प्रतिदिन संध्या पूजा तथा भजन का आयोजन कर रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण सीमित संख्या में सदस्यों को पूजा में प्रवेश दिया जा रहा है।


अन्य पोस्ट