कारोबार
रायपुर, 12 दिसंबर। रियल एस्टेट कंपनी अविनाश ग्रुप नया रायपुर में 13 दिसंबर, रविवार को सानियर लिविंग होम्स प्रोजेक्ट 'गोल्डन डेयजÓ लांच करने जा रही है।
इसे सीनियर लिविंग की जरूरतों और सुविधाओं वाली लाइफस्टाइल को ध्यान में रखकर प्लान किया गया है। इस न्यू एज रिटायरमेंट होम्स में अच्छी फैसिलिटीज वाले 900 वर्गफीट से 1270 वर्गफीट साइज के टू-बीएचके वाले फ्लैट्स हैं।
साथ ही यहां व्हीलचेयर फैसलिटीज, एम्बुलेंस सर्विस, क्लिनिक, स्पेशल डिजाइन की गई लिफ्ट व टायलेट के अलावा लांड्री, हाउसकीपिंग, जिम, किचन, लाइब्रेरी डाइनिंग हॉल जैसी फैसलिटीज उपलब्ध होंगी। सेक्टर-30 स्थित अविनाश न्यू काउंट में लांच किए जा रहे इस प्रोजेक्ट में क्लब न्यू काउंटी की सुविधाएं भी साथ मिलेगी।
अविनाश ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद सिंघानिया के मुताबिक इस तरह के कान्सेप्ट का यह पहला ऐसा प्रोजेक्ट है।
आज के भागदौड़ के दौर में हम अपने घर में हमारे बुजुर्गों को वक्त नहीं दे पाते। समय पर उनकी फिटनेस का ख्याल नहीं रख पाते है। ऐसी और भी कई बाते हैं जिनको ध्यान में रखते हुए यह प्रोजेक्ट लेकर आए हैं। इसमें हमने सीनियर सिटीजन की जरूरतों को केयर का पूरा ख्याल रखने का प्रयास किया है।


