कारोबार

कोरोना को हल्के में न लें, सावधानी बरतें और स्वस्थ रहें
13-Sep-2020 3:38 PM
कोरोना को हल्के में न लें, सावधानी बरतें और स्वस्थ रहें

सेंट थामस कॉलेज में ऑनलाइन परिचर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 13 सितंबर। सेंट थॉमस कॉलेज रूआबांधा के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग में कोरोना काल में युवाओं की मानसिकता विषय पर ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम जी रॉयमन के मार्गदर्शन एवं विभाग प्रमुख डॉ. अपर्णा घोष के नेतृत्व में विभागीय प्राध्यापकगण डॉ. अदिति नामदेव एवं मोहम्मद जाकिर हुसैन सहित सभी स्टूडेंट ने अपनी भागीदारी दी ।

इस दौरान स्टूडेंट ने देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एवं आम जनता की लापरवाही को लेकर अपने अपने विचार रखें। लॉकडाउन के  दौरान आम जनता के सामने आने वाली परेशानियों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए अन्य राज्यों में भी फंसे हुए प्रवासी मज़दूरों एवं अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को उनके घर आने में हो रही समस्या पर भी बात की गई।

छात्रों ने बताया कि प्रवासी मजदूरों की व्यथा को जानना समझना उनके लिए एक दुखद अनुभव रहा। जिसमें कई मजदूर सहायता ना मिलने पर स्वयं ही निकल पड़े, जिससे बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ा। स्टूडेंट ने कहा कि देश में संक्रमितों की संख्या जब कम थी, तब सभी नियमों का पालन बेहद कड़ाई से हो रहा था, लेकिन अनलॉक प्रक्रिया शुरू होते ही ज्यादातर लोग कोरोना को  गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

अनलॉक के दौरान बढ़ती जा रही लापरवाही पर भी युवाओं ने खुलकर अपनी बात कही। इसके साथ ही कोरोना से बचाव के साधनों एवं नियमों को पालन करने पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम का समापन करते हुए उत्तरा ने अपने विचार रखते हुए सुझाव दिया कि कोरोना जैसे महामारी को हल्के में ना ले और अपनी सुरक्षा का ध्यान स्वयं रखे नियमों का पालन करें घर पर स्वस्थ रहें।


अन्य पोस्ट