कारोबार

आईएसबीएम युनिवर्सिटी में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण
16-Aug-2020 4:44 PM
आईएसबीएम युनिवर्सिटी में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण

रायपुर 16 अगस्त। आईएसबीएम विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार राकेश तिवारी ने बताया कि कैम्पस में देश का चौहत्तरवां स्वतंत्रता दिवस सादगी पूर्वक एवं सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते मनाया गया। आरंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत माता की फोटो में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। अध्यक्षता एवं ध्वजारोहण कुलपति डॉ. आनंद महलवार ने किया। राष्ट्रीय गीत-राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। वैश्विक करोना संक्रमण ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस विवि कुलपति, रजिस्ट्रार, डीन सहित सीमित प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के साथ आयोजित किया गया।

कुलाधिपति डॉ. विनय अग्रवाल ने वीडियों कांफ्रेंसिंग ने सभी कर्मचारियों को बधाई दीं और देश की संस्कृति एवं परंपरा की रक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आजादी के बाद हम आर्थिक, कृषि, उद्योग इत्यादि क्षेत्रों में तो आगे बढ़े परन्तु हमारी संस्कृति एवं परंपरा लगातार हमसे छूट रहे हैं जिनकी रक्षा हमारा परम कर्तव्य है। आज देश एवं समाज में किसी भी प्रकार के सहयोग की बात आती है तो हम व्यवस्था एवं सरकार की ओर ताकने लगते हैं। भारतीय ऋषिमुनियों एवं महानुभवों द्वारा विकसित आंतरिक शक्ति को इस्तेमाल करके स्वयं आगे बढ़ें तथा दूसरों को भी प्रेरित करें।

कुलपति डॉ. महलवार ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि भारतीय नागरिकों को इसकी महत्ता एवं गरिमा को समझना चाहिए। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एक शिक्षण संस्थान होने के कारण हमारी यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करें।

 कुलसचिव डॉ.भोल ने वर्तमान परिवेश में अर्थनिधिक और सामाजिक स्वाधीनता की ओर अग्रसर होने की आवश्यकता बताई। वदेशी कौशल के साथ स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए और इस दिशा में सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।  


अन्य पोस्ट