कारोबार

रायपुर, 9 अगस्त। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज (कैट) द्वारा 10 जून से चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के अपने राष्ट्रीय अभियान भारतीय सामान-हमारा अभिमान के अंतर्गत कैट के बैनर तले भारत छोड़ो आंदोलन को देश भर के व्यापारी संगठन चीन के खिलाफ भारत छोड़ो का नारा देकर धरना प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि जिस तरह से चीन ने एक लम्बी योजना के तहत गत 20 वर्षों में भारत के रीटेल बाजार पर चीनी उत्पादों के द्वारा कब्जा कर लिया है इस वजह से चीन पर अपनी निर्भरता को कम करने के लिए कैट ने चीन भारत छोड़ों ंकी आवाज बुलंद करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा की हाल ही में रक्षाबंधन के त्यौहार की हिंदुस्तानी राखी के रूप में मनाने के कैट के अभियान को प्रदेश एवं देश के लोगों ने समर्थन दिया और चीनी राखी का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जिससे चीन को इस बार राखी व्यापार से 4 हजार करोड़ रुपए में व्यापार की चपत लगाई है। उन्होंने बताया कि आगामी त्योहारों में जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दिवाली, भैया दूज, छठ पूजा और तुलसी विवाह शामिल हैं और ये सभी त्योहार पूर्ण रूप से भारतीय त्योहारों में रूप में मनाए जाएंगे।
आज कैट द्वारा बूढ़ातालाब धरना स्थल पर दोपहर धरना-प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन मे व्यापारियों द्वारा मास्क लगाया एवं फिजिकल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए शासन के दिशा-निर्देशों का पालन किया।