कारोबार
कड़े विरोध से वीवो ने आईपीएल से हाथ खींचा-कैट, अन्य चीनी कंपनियां न हों प्रायोजक, आईपीएल हो रद्द
05-Aug-2020 5:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 5 अगस्त। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कैट ने चीनी कंपनी वीवो द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के टाइटल स्पॉन्सरशिप से अपना हाथ खींच लेने के संदर्भ में कैट द्वारा चीनी कंपनी के खिलाफ एक मजबूत दबाव और प्रतिरोध के कारण ही वीवो को यह फैसला करने पर मजबूर होना पड़ा ।
कैट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया दृढ़ता से मांग की है कि बीसीसीआई को किसी भी तरह से आईपीएल या बीसीसीआई से जुड़ी सभी चीनी कंपनियों के प्रायोजन को रद्द करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड के कारण ओलंपिक और विंबलडन जैसे खेल के बड़े आयोजन रद्द हो गए हैं और इसी तर्ज पर आईपीएल को भी रद्द कर दिया जाना चाहिए। महामारी की स्थिति के तहत इस साल आईपीएल आयोजित करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे