कारोबार

पीएनबी का जरूतमंदों को मास्क-सैनिटाइजर वितरण
22-Jul-2020 5:10 PM
पीएनबी का जरूतमंदों को मास्क-सैनिटाइजर वितरण

रायपुर, 22 जुलाई। रायपुर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर पीएनबी अंचल कार्यालय रायपुर के  प्रबंधक एस.के.राणा (महा प्रबंधक) एवं मंडल कार्यालय रायपुर के मंडल प्रमुख  मनमोहन लाल चांदना (उप महा प्रबंधक) द्वारा समाज के कमजोर एवं गरीब वर्ग हेतु मास्क एवं सैनिटाइजर प्रदान किया गया। रायपुर कलेक्ट्रेट शाखा प्रबंधक राजीव कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे। 
 श्री गुप्ता ने बताया कि पीएनबी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना राहत सामग्री की मदद जरूरतमंदों को की जा रही है। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।  सोशल डिस्टेंसिंग, अति आवश्यक होने से घरों से निकलना, मास्क-सैनिटाइजर का प्रयोग करना आदि की अपील की गई।  यह कार्यक्रम जारी रहेगा। 


अन्य पोस्ट