कारोबार

कृषि मंत्री ने 3 वाहन लांच कर राडा एक्सपो को सराहा, बिक्री का आंकड़ा 85सौ पहुंचा
25-Jan-2026 6:40 PM
कृषि मंत्री ने 3 वाहन लांच कर राडा एक्सपो को सराहा, बिक्री का आंकड़ा 85सौ पहुंचा

रिपब्लिक डे की शाम देशभक्ति से सराबोर रहेगा एक्सपो मंच

रायपुर, 25 जनवरी। राडा के अध्यक्ष श्री रविंद्र भसीन, उपाध्यक्ष श्री कैलाश खेमानी, सचिव श्री विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री मुकेश सिंघानिया, कैट के नेशनल वाइस चेयरमैन और राडा के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री अमर पारवानी, फाडा के रिसर्च एंड एकेडमी के नेशनल चेयरमैन श्री मनीष राज सिंघानिया, फाडा के पूर्व स्टेट चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल, श्री जयेश पिथालिया, श्री शशांक शाह, फाडा के स्टेट चेयरमैन श्री विवेक गर्ग ने बताया कि  राजधानी रायपुर के श्रीराम बिजनेस पार्क में जारी राडा ऑटो एक्सपो में संडे और मंडे को खरीदारी के साथ में ग्राहक खास इवेंट का लुत्फ उठा सकेंगे।

राडा ने बताया कि संडे को शॉपिंग, एंटरटेनमेंट और फूड एंजॉय करने लोग पहुंचेंगे। वहीं मंडे रिपब्लिक डे की शाम देशभक्ति के रंगों से सराबोर रहेगा, स्टंट शो भी होगा। दोनों दिन वाहनों की बिक्री के साथ ही कस्टमर के एंटरटेनमेंट के लिए राडा ने खास इंतजाम किया है। इन दो दिनों में वाहनों की बुकिंग और बिक्री का नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है।

राडा ने बताया कि शनिवार को कृषि मंत्री रामविचार नेताम राडा एक्सपो स्थल पहुंचे। उन्होंन तीन वाहनों की लॉन्चिंग की। वहीं शनिवार को वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 85 सौ पहुंच गया।

राडा ने बताया कि राडा ऑटो एक्सपो स्थल पर संडे और मंडे दोनों दिन फैशन शो का आयोजन किया गया है। संडे को डांस ट्रुप अपने परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीतेंगे। वहीं 26 जनवरी की शाम फैशन शो देशभक्ति का रंग लिए रहेगा।

राडा ने बताया कि एक्सपो स्थल पर 26 जनवरी की शाम को टीवीएस स्टंट शो का भी आयोजन किया जाएगा। स्टंट शो में पेशेवर स्टंटबाज प्रस्तुति देंगे। इसका आनंद शाम को 5 बजे से लिया जा सकेगा। राडा ऑटो एक्सपो-2026 में वाहनों की खरीदी को लेकर ग्राहकों में जबर्दस्त उत्साह दिख रहा है। रोड टैक्स पर 50 प्रतिशत की छूट मिलने पर लोग अपने मनपसंद वाहन खरीद रहे हैं।


अन्य पोस्ट