कारोबार

कैट नेशनल ट्रेड एक्सपो में व्यापार एवं उद्योग क्षेत्रों की कंपनियां करेगीं शिरकत
25-Jan-2026 6:37 PM
कैट नेशनल ट्रेड एक्सपो में व्यापार एवं उद्योग क्षेत्रों की कंपनियां करेगीं शिरकत

21 से 25 फरवरी, रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में

रायपुर, 25 जनवरी। व्यापारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन श्री अमर पारवानी, छत्तीसगढ़ इकाई के चेयरमेन श्री जितेंद्र दोशी, श्री विक्रम सिंहदेव, अध्यक्ष  श्री परमानंद जैन, महामंत्री श्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेंद्र जग्गी, श्री वासु मखीजा श्री राम मंधान,, श्री भरत जैन,  श्री राकेश ओचवानी, श्री शंकर बजाज ने संयुक्त रूप से बताया कि आज कैट के प्रदेश कार्यालय में कैट पदाधिकारियों की बैठक हुई।

श्री पारवानी ने बताया कि कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के बैनर तले राजधानी रायपुर मे 21 से 25 फरवरी 2026 के बीच नेशनल ट्रेड एक्सपों 2026 का आयोजन  बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर में होगा है। एक्सपों में प्राय: सभी सेक्टर की कंपनियां शिरकत कर रही है जिसमें रियल एस्टेट, आटोमोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर, महिला स्वयं सहायता समूह, बैंक, फायनेंस, लाइफ स्टाईल, इल घरेलू सामान, फूड जोन, एसेशरिज, पेन्ट्स, कंस्ट्रशन, इंटीरियर डेकोरेशन इत्यादि शामिल हैं।

श्री पारवानी ने बताया कि सुई से लेकर कार व घर तक के सारे सेगमेंट एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगें। हर शाम नामचीन कलाकारो के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेगें। आमजनों की सुविधा एवं सुरक्षा का ख्याल करते हुए अग्निशमन् के पुख्ता इंतजाम इस फेयर में किया जायेगा। नेशनल ट्रेड एक्सपो को लेकर आमजनों में हर्षित का माहौल हैं एवं साथ ही व्यापारियों में भारी उत्साह है।

आमजन लंबे समय बाद इस प्रकार के भव्य आयोजन जो पूरे परिवार के लिए लाभकारी हैं, इसे लेकर आकर्षित हो रहें हैं।


अन्य पोस्ट