कारोबार
रायपुर, 12 जनवरी। कैंसर की समय पर पहचान और रोकथाम के उद्देश्य से संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन द्वारा झारसुगड़ा, ओडिशा में एक व्यापक कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान कैंसर के सामान्य लक्षणों, बचाव के उपायों, नियमित जांच की आवश्यकता तथा समय पर उपचार के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई। संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया।
रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. रमेश कोठारी ने कैंसर उपचार में रेडिएशन थेरेपी की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रारंभिक अवस्था में कैंसर की पहचान होने पर उपचार के परिणाम कहीं अधिक बेहतर होते हैं। उन्होंने रेडिएशन थेरेपी से जुड़ी भ्रांतियों को भी दूर किया। सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. कल्याण पाण्डेय ने कैंसर उपचार में सर्जरी की अहम भूमिका पर चर्चा की और नियमित स्क्रीनिंग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लगातार बने रहने वाले लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और समय रहते विशेषज्ञ से परामर्श लेना आवश्यक है।
मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. आयुष दुबे ने कीमोथेरेपी, टार्गेटेड थेरेपी एवं इम्यूनोथेरेपी में हो रही प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज के समय में कैंसर कोई लाइलाज बीमारी नहीं है, बशर्ते इसका समय पर और समुचित उपचार किया जाए। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने डॉक्टरों से सीधे संवाद कर अपनी शंकाओं का समाधान किया। इस जागरूकता पहल की उपस्थित लोगों ने सराहना की।


