कारोबार

शिक्षक-शिक्षिकाओं के समर्पण, नेतृत्व और योगदान को कलिंगा विवि ने किया सम्मानित
11-Jan-2026 1:39 PM
शिक्षक-शिक्षिकाओं के समर्पण, नेतृत्व और योगदान को कलिंगा विवि ने किया सम्मानित

रायपुर, 11 जनवरी। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि समाज के मार्गदर्शक स्तंभों का सम्मान करते हुए और शिक्षण की परिवर्तनकारी शक्ति का उत्सव मनाते हुए, कलिंगा विश्वविद्यालय, नया रायपुर ने श्रेष्ठ विद्यालय शिक्षक सम्मान 2025 का भव्य आयोजन किया। यह प्रेरणादायी पहल विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के समर्पण, नेतृत्व और उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देने हेतु आयोजित की गई। इस कार्यक्रम ने न केवल उत्कृष्ट शिक्षण कार्यों की सराहना की, बल्कि विश्वविद्यालय की सशक्त शैक्षणिक संस्कृति तथा शिक्षक समुदाय के प्रति उसके गहरे सम्मान को भी प्रदर्शित किया।

 विश्वविद्यालय ने बताया कि अपनी प्रगतिशील दृष्टि, शिक्षार्थी-केंद्रित दृष्टिकोण और सुदृढ़ शैक्षणिक मूल्यों के लिए विख्यात कलिंगा विश्वविद्यालय निरंतर नवाचार, समावेशन और शैक्षणिक नेतृत्व का केंद्र बनकर उभर रहा है। यह गरिमामयी समारोह डॉ. आर. श्रीधर, कुलपति, कलिंगा विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिष्ठित शिक्षाविदों, संस्थागत प्रमुखों एवं नीति-निर्माताओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

 विश्वविद्यालय ने बताया कि कार्यक्रम में श्री ए. एन. बंजारा, उप संचालक स्कूल शिक्षा, छत्तीसगढ़ शासन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जिससे विद्यालय शिक्षा को सुदृढ़ बनाने हेतु राज्य सरकार और विश्वविद्यालय के साझा दृष्टिकोण को बल मिला।  पुरस्कार विजेताओं का चयन एक निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया, जिसमें डॉ. राहुल मिश्रा, अधिष्ठाता – शैक्षणिक कार्य, एवं डॉ. श्रद्धा वर्मा, अधिष्ठाता – शिक्षा संकाय की प्रतिष्ठित निर्णायक समिति शामिल रही, जिससे शैक्षणिक विश्वसनीयता और गरिमा के उच्चतम मानक सुनिश्चित किए गए।


अन्य पोस्ट