कारोबार

मैथलीशरण गुप्त आवासीय परिसर निवासियों की समस्याओं का निराकरण आरडीए ने किया शुरू
28-Dec-2025 3:28 PM
मैथलीशरण गुप्त आवासीय परिसर निवासियों की समस्याओं का निराकरण आरडीए ने किया शुरू

रायपुर, 28 दिसंबर। रायपुर विकास प्राधिकरण   अध्यक्ष नन्द कुमार साहू ने बताया कि कटोरा तालाब योजनांतर्गत शैलेन्द्र नगर स्थित मैथलीशरण गुप्त आवासीय परिसर में निवासियों की समस्याओं के निराकरण हेतु रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नन्द कुमार साहू द्वारा वार्ड की पार्षद श्रीमती स्वप्निल मिश्रा, आवासीय परिसर के निवासियों एवं प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में परिसर का संधारण एवं रख-रखाव कार्यों का शुभारंभ किया गया।

श्री साहू ने बताया कि प्राधिकरण केआवासीय परिसर के निवासियों को अवगत कराया की संधारण कार्यों के अंतर्गत प्रथम चरण में सिवर पाइप लाइन एवं चेम्बर का नवनिर्माण तथा साफ-सफाई का कार्य कराया जायेगा। प्राधिकरण अध्यक्ष द्वारा आवासीय परिसर के निवासियों के मांग पर द्वितीय चरण में रंग-रोगन एवं अन्य कार्यो को शीघ्र कराये जाने हेतु प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिया गया तथा आवासीय परिसर के निवासियों को बकाया संधारण राशि, जलकर एवं भू-भाटक की राशि जमा करने तथा साथ ही समिति का गठन शीघ्र करने हेतु अपील की गई ।


अन्य पोस्ट