कारोबार
रायपुर, 27 नवंबर। जमात सदस्यों ने बताया कि हजरत गरीब नवाज़ मस्जिद, संजय नगर में रविवार को मुतवल्ली के चयन हेतु चुनाव कराया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समुदाय के लोगों ने भाग लिया। कुल 1,791 मतपत्रों में से 26 मत निरस्त पाए गए, जबकि 1,765 मत मान्य घोषित किए गए। चुनाव परिणामों के अनुसार, सैयद मोहम्मद अली (भोला भाई) ने कुल 829 मत प्राप्त कर मुतवल्ली पद पर विजय प्राप्त की। उनकी जीत के बाद मस्जिद से जुड़े लोगों में उत्साह और हर्ष देखा गया। हाजी सैयद, साजिद अली, मोहम्मद शकील और कमालउद्दीन निज़ामी सहित कई अन्य ने भी अपनी दावेदारी पेश की थी।
जमात सदस्यों ने बताया कि नवनिर्वाचित मुतवल्ली के रूप में सैयद मोहम्मद अली मस्जिद से संबंधित धार्मिक, सामाजिक एवं व्यवस्थापन संबंधी कार्यों का संचालन करेंगे। उनके सहयोग हेतु स्थानीय समुदाय के प्रतिनिधियों की एक सलाहकार समिति भी बनाई गई है, जो मस्जिद की आवश्यकताओं और विकास कार्यों में मार्गदर्शन प्रदान करेगी। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं जमात के सदस्यों ने इस नियुक्ति का स्वागत किया।


