कारोबार

कलिंगा विवि की साइंस वर्किंग मॉडल स्पर्धा 4.0 में रचनात्मकता और जिज्ञासा का दिखा वातावरण
27-Nov-2025 2:59 PM
कलिंगा विवि की साइंस वर्किंग मॉडल स्पर्धा 4.0 में रचनात्मकता और जिज्ञासा का दिखा वातावरण

रायपुर, 27 नवंबर। कलिंगा विश्वविद्यालय ने  बताया कि साइंस वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता 4.0 का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसने पूरे छत्तीसगढ़ से उत्कृष्ट वैज्ञानिक प्रतिभाओं को एक मंच पर लाया और नवाचार, शोध संस्कृति तथा समग्र छात्र विकास के अग्रणी केंद्र के रूप में विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को पुन: स्थापित किया।

विश्वविद्यालय ने  बताया कि 40 से अधिक स्कूलों, 80 कार्यरत वैज्ञानिक मॉडलों, 400 से अधिक प्रतिभागी छात्र और 450+ विजि़टर्स के भागीदारी के साथ, इस आयोजन ने रचनात्मकता और जिज्ञासा का एक उत्साहजनक वातावरण बनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी द्वारा किया गया, जिन्होंने भाग लेने वाले छात्रों की मौलिकता, रिसर्च ओरिएंटेशन और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना की, और उन्हें राष्ट्र-निर्माण में योगदान देने वाले नवाचारपूर्ण तथा भविष्य-उन्मुख विचारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

विश्वविद्यालय ने  बताया कि मॉडलों के मूल्यांकन पैनल में कलिंगा विश्वविद्यालय के डॉ. अंजनियुलु बेंदी, उप अधिष्ठाता- अकादमिक मामलों तथा प्रभारी अधिष्ठाता- विज्ञान संकाय; डॉ. सुष्मा दुबे, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, जैव प्रौद्योगिकी विभाग; डॉ. प्रीति पांडे, एसोसिएट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान विभाग; तथा डॉ. अलोक वर्मा, सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग शामिल थे। छात्रों और विद्यालयों को विज्ञान प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रयासों और नवाचार के लिए आकर्षक नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

विश्वविद्यालय ने  बताया कि कृष्णा पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल (लक्ष्मी सेन, सानिध्य नायक) द्वारा ग्रो योर माइक्रोग्रीन्स ने 5000 के साथ आउट ऑफ़ द बॉक्स थिंकर पुरस्कार जीता। भारत माता स्कूल, नया रायपुर (आशीष) के डेस्कटॉप असिस्टेंट ने 5000 के साथ क्यूरियस माइंड पुरस्कार जीता। आदर्श इंटरनेशनल, नया रायपुर (ऋषभ देशमुख, मयंक शर्मा, प्रिंसी बारले, मेनका साहू, हिमानी धुर्वे) द्वारा  हार्मलेस सोलर एनर्जी ने 5000 के साथ वैज्ञानिक सिद्धांतों के सर्वश्रेष्ठ उपयोग का पुरस्कार जीता।


अन्य पोस्ट