कारोबार
रायपुर, 17 नवंबर। अरपा रिवर वैली इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष किरनपाल सिंह चावला, डायरेक्टर गुरमेहर सिंह चावला एवं प्राचार्य फरहान अहमद ने बताया कि आईआईएमयूएन आयोजन समारोह उद्घाटन बड़े उत्साह के साथ किया गया। आयोजन का आगाज विशिष्ट अतिथियों, विद्यालय प्रबंधन तथा छात्र पालकों के द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्पहार एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
श्री चावला ने बताया कि कश्मीर से आई हुई सुश्रीअंबर फातिमा ने आईआईएमयूएन का परिचय देते हुए उसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला। विद्यालयीन छात्राओं द्वारा विभिन्न राज्यों की लोकगीतों पर आधारित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। एडमिरल आर. हरि कुमार ने बताया कि आईआईएमयूएन विद्यार्थियों को शिक्षा में श्रेष्ठ बनाने के अलावा उनके व्यक्तित्व को निखारने में विशेष भूमिका निभाता है एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए उनका रास्ता प्रशस्त करता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर विधायक अमर अग्रवाल ने स्वामी विवेकानंद के कथन को दोहराते हुए बताया कि भारत पूरे विश्व का प्रतिनिधित्व कर सकता है, विद्यालय में इस तरह के आईआईएमयूएन जैसे आयोजन इस कड़ी में मील का पत्थर साबित होगा। जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है। पारुल विश्वविद्यालय से आए डॉ सुभांगी राव ने बताया कि यह विद्यार्थी जीवन में हमारी सोच को बदल कर ऊंचाइयों की ओर ले जाता है।
श्री चावला ने बताया कि हमे साधारण से असाधारण बनना है। हमें अपने आप को अच्छाईयों से जोड़ कर रखना है और बुराइयों से दूर रखना है। कार्यक्रम के अंत में सभी विशिष्ट अतिथियों को विद्यालय प्रबंधन से प्रबंध निदेशक द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 14 नवंबर से 16 नवंबर तक तीन दिवसीय चलने वाली आईआईएमयूएन को विभिन्न समितियों में विभक्त किया गया है। प्राथमिक विद्यालय समिति कक्षा 5वीं-7वीं 1. यूएनईपी जलवायु परिवर्तन का मुकाबला।


