कारोबार
रायपुर, 17 नवंबर। डीपीएस रायपुर के प्राचार्य रघुनाथ मुखर्जी ने बताया कि प्राइमरी एवं प्री-प्राइमरी विभाग में बाल-दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे विद्यार्थियों के स्नेहिल स्वागत से हुई। दिन का मुख्य आकर्षण प्री-प्राइमरी विभाग द्वारा आयोजित डूडल आर्ट एक्टिविटी रहा।
श्री मुखर्जी ने बताया कि बच्चों ने रेखाओं, आकृतियों और रंगों का सुंदर मेल बनाते हुए अपनी कल्पनाशीलता को अभिव्यक्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रघुनाथ मुखर्जी सर ने इस गतिविधि की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी कलात्मक पहलें बच्चों की सृजनशील क्षमता को उभारती हैं।
श्री मुखर्जी ने बताया कि इसके बाद संगीत और नृत्य कार्यक्रम ने परिसर में उत्सव का उल्लास भर दिया। पूल लंच और विविध खेलों ने बच्चों के दिन को और भी मज़ेदार और सहभागितापूर्ण बना दिया। समापन पर विद्यार्थियों को शुभकामना-पत्र प्रदान किए गए, जो उनके लिए प्रेम और प्रेरणा की स्नेहिल स्मृति बने।
श्री मुखर्जी ने बताया कि विद्यालय प्रशासन के अनुसार, बाल-दिवस का उद्देश्य बच्चों की मासूम खुशी, रचनात्मकता और आत्मविश्वास का सम्मान करना है।


