कारोबार

रायपुर, 7 सितंबर। रायपुर विकास प्राधिकरण ने बताया कि कौशल्या माता विहार के सेक्टर-9 में प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट्स के सामने स्थित उद्यान स्थल में एक पेड़ माँ के नाम से वृहद रूप में वृक्षारोपण किया गया। रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री नन्द कुमार साहू, प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, नगर पालिक निगम के पार्षद गण श्री मनोज जांगडे, श्री विनय प्रताप सिंग एवं पार्षद प्रतिनिधि श्री तिलक साहू की उपस्थिति में देशी प्रजातियों, महुआ, बहेड़ा, आवला, हल्दु, रीठा, महोगनी, कटहल, अमरूद, काला सिरस, सागौन आदि के पौधे रोपे गये।
प्राधिकरण ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में रायपुर विकास प्राधिकरण के राजस्व अधिकारी (तहसीलदार) श्री आलोक वर्मा, प्रभारी अधीक्षण अभियंता श्री अनिल गुप्ता, कार्यपालन अभियंता श्री सुशील शर्मा, श्री सुरेश कुंजाम, टाउन प्लानर श्रीमती कृतिका सिन्हा, सहायक अभियंता विवेक सिन्हा, राकेश मनहरे, कीर्ति केमरो, सुश्री भारती कुंजाम, उप अभियंता नरेन्द्र पैकरा, विद्युत सलाहकार रशमित भाटिया, शाश्वत चंद्राकर एवं रायपुर विकास प्राधिकरण के सभी अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित थे।
प्राधिकरण ने बताया कि एक पेड़ माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण के उपरांत कौशल्या माता विहार में तीन मुख्य चौराहो पर रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा रू. 16 लाख की लागत से क्रेडा के माध्यम से 3 नग हाईमास्क सोलर लाइट का लोकार्पण रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री नन्द कुमार साहू के द्वारा किया गया।