कारोबार
अशोका पाम मिडोज में गणेश चतुर्थी की धूम
07-Sep-2025 4:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 7 सितंबर। अशोका पाम मिडोज कॉलोनी में लगातार तीसरे वर्ष भगवान गणेश विराजमान रहे और कॉलोनी में नियमित रूप से भगवान की पूजा आरती के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े धूम धाम से चले। श्रीमती लता अग्रवाल, संध्या वर्मा, अंजली तिवारी, सुधा पांडे, गायत्री, डॉ. राजश्री, सिखा, मोना, रूपा, युगान्तिका आदि सभी महिलाओं ने अपने-अपने घरों से लाकर भगवान के छप्पन भोग लगाकर मंगलगीत गाए। बच्चों ने गीता के 5वें अध्याय के 14वें श्लोक करता कौन का मंचन किया। कार्यक्रम में बालाराम वर्मा, दिलीप पांडे, भास्कर तिवारी, संदीप तिवारी मुख्य रूप से मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे