कारोबार

रायपुर, 7 सितंबर। विश्वभारती ऑटोमोबाइल्स नेक्सा में लॉन्च हुई ग्रैंड विटारा फैंटम ब्लैक विश्वभारती ऑटोमोबाइल्स ने आज अपने नेक्सा शोरूम, विधानसभा रोड, रायपुर में ग्रैंड विटारा फैंटम ब्लैक का भव्य लॉंच किया। मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के चीफ कमर्शियल ऑफिसर श्री देबज्योति दत्ता , रिजनल मैनेजर गौरव दवे,विश्वभारती ऑटोमोबाइल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री यशवंत अग्रवाल एवं सीईओ दिशा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से इस प्रीमियम ह्यह्व1 कार का अनावरण किया। ग्रैंड विटारा फैंटम ब्लैक अपनी आकर्षक डिजाइन, प्रीमियम स्टाइलिंग और अत्याधुनिक फीचर्स के साथ ग्राहकों को एक शानदार ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है। ब्लैक कलर की यह विशेष एडिशन कार, नेक्सा की लग्जऱी और स्टाइलिश पहचान को और भी ऊँचाइयों पर ले जाती है। यह एसयूवी न सिर्फ शानदार लुक्स बल्कि बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए भी जानी जाती है।