कारोबार

रायपुर, 7 सितंबर। छत्तीसगढ़ सिंधी महापंचायत ने बताया कि पूर्व विधायक व पंचायत के संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी के सभामंडप पर देवेन्द्र नगर ,छग सिंधु महापंचायत की अति आवश्यक बैठक बुलाई गई।। जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी ने अपनी बात रखते हुए बताया,सिंधी समाज एक है व सम्पूर्ण संगठित है।
महापंचायत ने बताया कि जब भी देशहित की बात हुई,समाज आगे रहा, चाहे पूर्व में जयरामदास दौलतराम- चोइथराम गिदवानी रहे, चाहे लालकृष्ण आडवानी- राम जेठमलानी जैसेसामाजिक- राजनीतिक महा विभूतियों का समयकाल रहा हो।।आज भी सिंधी समाज पंचायतों की व्यवस्था बनाकर जो समाज की छवि एवं नेतृत्व को उभारकर सामने लाया गया है,बल्कि आज पंचायत में यह व्यवस्था रखी जा रही है,क्षेत्रीय इकाई पंचायतें, जिला पंचायतें,राज्य स्तरीय पंचायतों के गठन की प्रक्रिया जारी है।
महापंचायत ने बताया कि हमें आगे बडऩे की दिशा तैयार रखनी है।किसी से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं रखना है। पंचायत प्रवक्ता दिनेश अठवानी ने बताया:सभा में* *कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी ने कहा: समाज की पंचायतों का गठन योग्यता के आधार पर हो,बालक- बालिकाओं को भी टीम में लिया जाए।।यही हमारा प्रथम प्रयास भी रहेगा।
महापंचायत ने बताया कि प्रमुख सलाहकार अमित जीवन ने कहा विस्थापित होकर आए सिंधी समाज ने आज देश में प्रत्येक क्षेत्र में समाज की स्पष्ट छवि बनाई है,हमें पूर्व में केवल व्यापारी कौम समझा जाता था। रूपचंद भीमनानी राजनांदगांव ने अपने उद्बोधन में कहा: वैचारिक आदान प्रदान के जरीए, समाज को राजनीति में भी आगे आना चाहिए, इस हेतु निकट भविष्य में स्पष्ट रणनीति बनेगी।
महापंचायत ने बताया कि अध्यक्ष अमर गिदवानी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा-समूचे छग से जो मुखीगण आए हैं,पंचायत गठन में उनका विशेष योगदान रहा है।