कारोबार

9वीं-12वीं के लिए काउंसिलिंग मेला
रायपुर, 5 सितंबर। राजकुमार कॉलेज के उप प्राचार्य शिवेन्द्र देव ने बताया कि अपने करियर काउंसलिंग विभाग के अंतर्गत एक सफल विश्वविद्यालय मेले का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य कक्षा 12 के विद्यार्थियों के साथ-साथ कक्षा 9, 10 और 11 के विद्यार्थियों को विविध उच्च शिक्षा अवसरों और भविष्य के करियर विकल्पों की जानकारी देना और उन्हें सशक्त बनाना था। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल अविनाश सिंह, उप-प्राचार्य श्री शिवेंद्र नाथ शाह देव, प्रधानाध्यापिका श्रीमती चितवन सिंह, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
श्री देव ने बताया कि इस मेले मेंभारत के 43 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयोंके साथ-साथ तीन अंतरराष्ट्रीय संस्थानों—स्विस होटल मैनेजमेंट स्कूल, मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ द अमेरिकाज़औरन्यूयॉर्क फिल्म एकेडमीने सक्रिय भागीदारी की। इन संस्थानों ने विद्यार्थियों के सामने शैक्षणिक कार्यक्रमों, करियर विकल्पों और वैश्विक अवसरों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
श्री देव ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों ने सीधे विद्यार्थियों से संवाद करते हुए पाठ्यक्रमों, प्रवेश प्रक्रिया, छात्रवृत्तियों और कैम्पस जीवन से संबंधित मूल्यवान जानकारियाँ साझा कीं। यह मेला विद्यार्थियों के लिए एकउपयोगी मंचसिद्ध हुआ, जहाँ उन्हें अपने उच्च शिक्षा संबंधी निर्णय आत्मविश्वास और स्पष्टता के साथ लेने में सहायता मिली। अभिभावकों और शिक्षकों की उपस्थिति ने इस मार्गदर्शन प्रक्रिया को और भी सार्थक बनाया।
प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल अविनाश सिंह ने बताया किऐसे आयोजन विद्यालय और विश्वविद्यालयों के बीच की खाई को पाटने में मदद करते हैं और विद्यार्थियों को उनकी अगली शैक्षणिक यात्रा के लिए आवश्यक जागरूकता और तैयारी प्रदान करते हैं।