कारोबार

रायपुर, 5 सितंबर। अजमेरा ट्रेंड्स के संचालक, भंवर लाल प्रजापति ने बताया कि टीवी टावर रोड, शंकर नगर में अजमेरा ट्रेंड्स का शानदार शुभारंभ राजधानी रायपुर के टीवी टावर रोड, शंकर नगर में आज साडिय़ों के नए और भव्य शोरूम अजमेरा ट्रेंड्स का ग्रैंड ओपनिंग हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर संस्था का विधिवत उद्घाटन किया।
श्री थौरानी ने बताया कि अजमेरा ट्रेंड्स को उसके नए सफर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ दीं और इसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह नया प्रतिष्ठान रायपुर के व्यापारिक जगत को और समृद्ध करेगा और ग्राहकों को बेहतरीन गुणवत्ता की वस्तुएँ उपलब्ध कराएगा। उनका यह नया प्रतिष्ठान ग्राहकों के लिए साडिय़ों का एक विशाल और मनमोहक संग्रह लेकर आया है। उन्होंने कहा कि उनके पास 4,000 से लेकर 40,000 तक की रेंज में साडिय़ों की विभिन्न और विशेष वैरायटी मौजूद हैं, जो हर तरह के ग्राहकों की पसंद को पूरा करेंगी।
श्री प्रजापति ने यह भी आश्वासन दिया कि अजमेरा ट्रेंड्स में ग्राहकों को न केवल प्रीमियम वस्तुएँ मिलेंगी, बल्कि उन्हें प्रीमियम सेवा और सम्मान भी दिया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी, सलाहकार श्री अमर गिदवानी, कार्यकारी महामंत्री श्री विकास आहूजा, उपाध्यक्ष श्री दिलीप इसरानी, श्री मनीष प्रजापति, श्री सुदेश मध्यान, एवं जनप्रतिनिधि श्री सचिन मेघानी शामिल थे।
श्री प्रजापति ने बताया कि इन सभी के साथ अजमेरा ट्रेंड्स की पूरी टीम भी इस ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनी। यह नया प्रतिष्ठान रायपुर के फैशन और व्यापार जगत में एक नया अध्याय शुरू करने जा रहा है, और यह उम्मीद की जा रही है कि यह जल्द ही ग्राहकों के बीच एक लोकप्रिय नाम बन जाएगा।