कारोबार

चेंबर के आगामी कार्यों और उद्देश्यों पर चर्चा
04-Sep-2025 3:04 PM
चेंबर के आगामी कार्यों और उद्देश्यों पर चर्चा

सफलतापूर्वक पूरा करने जिम्मेदारियां तय

रायपुर, 4 सितंबर। चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी की अध्यक्षता में चेम्बर पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में चेंबर के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य चेंबर के आगामी कार्यों और उद्देश्यों पर चर्चा करना और उन्हें सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां तय करना था।

श्री थौरानी ने बताया कि चेंबर के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक जिम्मेदार व्यक्ति की भूमिका का मूल्यांकन किया जाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करना होगा। चेम्बर की बैठकों में सभी पदाधिकारियों उपस्थिति ज्यादा से ज्यादा हो। इस दौरान, विभिन्न आगामी परियोजनाओं और कार्यक्रमों पर गहन चर्चा की गई और उनकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी पदाधिकारियों के लिए विशिष्ट कार्य और उत्तरदायित्व निर्धारित किए गए।

श्री थौरानी ने बताया कि सभी के सामूहिक प्रयासों से चेंबर अपने उद्देश्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त करेगा और व्यापारिक समुदाय के हित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह बैठक चेंबर की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष श्री राधाकिशन सुन्दरानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ चेम्बर हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी व्यापारिक एवं औद्योगिक संस्था है। हम सभी पदाधिकारियों को साथ लेकर कार्य करेंगे। चेम्बर व्यापारिक समस्याओं के समाधान हेतु व्यापारी एवं शासन प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करता है।

चेम्बर चेयरमेन श्रीअग्रवाल ने बताया कि चेम्बर के पदाधिकारी अपने-अपने संस्थाओं से जुड़े हुए हैं हम सभी एक दूसरे के सहयोगी एवं पूरक हैं।


अन्य पोस्ट