कारोबार

रायपुर, 4 सितंबर। राडा के अध्यक्ष रविंदर भसीन ने बताया कि रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) की टीम ने परिवहन मंत्री केदार कश्यप से सौजन्य मुलाकात की और उन्हें परिवहन मंत्री बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर, राडा की टीम ने परिवहन विभाग द्वारा किए गए डिजिटलाइज़ेशन की सराहना की।
श्री भसीन ने बताया कि इस मुलाकात में राडा के अध्यक्ष रविंदर भसीन, कैट इंडिया के वाइस चेयरमैन अमर परवानी, फाडा के पूर्व अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया, राडा के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल, राडा के पूर्व अध्यक्ष श्री विवेक गर्ग, राडा के वाइस प्रेसिडेंट कैलाश खेमानी और सचिव विवेक अग्रवाल उपस्थित थे।
श्री भसीन ने बताया कि मुलाकात के दौरान, राडा की टीम ने परिवहन मंत्री के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उन्हें विभाग के साथ किये कामों के बारे में जानकारी दी। परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने भी राडा की टीम को आश्वस्त किया कि आगे भी राडा के साथ विभाग से ऐसे ही सहयोग मिलता रहेगा और प्रदेश के हितों को ध्यान में रखकर आगे भी इसी प्रकार निरंतर काम करते रहेंगे।
श्री भसीन ने यह भी बताया कि राडा की टीम ने परिवहन मंत्री के साथ मुलाकात को सफल बताया और कहा कि इससे दोनों पक्षों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा।