कारोबार

रायपुर, 4 सितंबर। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी ने बताया कि संयुक्त रूप से बताया कि आज प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
कैट ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी दो वर्षों के लिए दुर्ग एवं कवर्धा इकाईयों का गठन किया गया। श्री पारवानी को छत्तीसगढ़ राज्य की विभिन्न जिला इकाइयों के गठन हेतु अधिकृत किया गया। उनके मार्गदर्शन में आयोजित बैठक में कैट की दुर्ग एवं कवर्धा इकाइयों का गठन सर्वसम्मति से किया गया तथा अध्यक्षो के नाम मनोनित किये गये।
श्री पारवानी ने बताया कि 2 जिला इकाईयों से दुर्ग इकाई के श्री मोहम्मद अली हिरानी ने श्री प्रकाश सांखला का नाम दुर्ग इकाई अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तुत किया। कैट कवर्धा इकाई के श्री राजेन्द्र श्री श्रीमाल (जैन) ने श्री दीप शर्मा ंका नाम कवर्धा इकाई अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तुत किया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रस्तावित नामों का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया।
नवमनोनीत अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए श्री पारवानी ने बताया कि 2 जिला इकाइयाँ स्थानीय व्यापारियों के हितों की रक्षा हेतु संगठित प्रयास करेंगी तथा व्यापारी समाज को सशक्त आवाज प्रदान करेंगी। यह निर्वाचन कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद (चांदनी चौक, नई दिल्ली) श्री प्रवीण खण्डेलवाल जी की अनुशंसा पर संपन्न हुआ। बैठक के प्रारंभ में श्री परमानन्द जैन ने सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हुए स्वागत किया और नवगठित टीम को शुभकामनाएं दीं।