कारोबार

कॉस्मो मेगा यूथ फेस्टिवल 2025 में मिला स्कूल ऑफ स्कूल अवार्ड
रायपुर, 4 सितंबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य रघुनाथ मुखर्जी ने बताया कि सच्चाई और आत्मविश्वास का परिचय देते हुए, दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर के प्रतिभागियों ने रोटरी क्लब रायपुर द्वारा 31 अगस्त, 2025 को मैक कॉलेज में आयोजित शाईन- कॉस्मो मेगा यूथ फेस्टिवल, 2025 में लगातार दसवीं बार स्कूल ऑफ स्कूल अवार्ड्स जीता।
श्री मुखर्जी ने बताया कि सांस्कृतिक से लेकर साहित्यिक गतिविधियों तक, विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए, छात्रों का उत्साह देखने को मिला। रायपुर के 30 से 40 प्रतिभागी विभिन्न स्कूलों के खिलाफ दृढ़ विश्वास के साथ जीतने की होड़ में, छात्रों ने सीनियर और मिडिल स्कूल श्रेणियों में समूह नृत्य, रॉक द बैंड, शतरंज, वाद-विवाद, गणितीय योग्यता और शाइन टैंक प्रतियोगिताओं में योग्य स्थान हासिल करने के लिए अद्वितीय कौशल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 पुरस्कार जीते जिससे उन्हें यह खिताब और प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल करने में मदद मिली। स्कूल ऑफ स्कूल अवार्ड्स के विजेताओं का हार्दिक स्वागत किया और उन सभी को इस खिताब को बरकरार रखने के लिए बधाई दी, जिसे स्कूल भविष्य में कई वर्षों तक याद रखेगा।