कारोबार
रायपुर, 30 अगस्त। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि चेंबर और नुवामा वेल्थ कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में भारत की विकास गाथा एवं इक्विटी– एक उभरता हुआ एसेट क्लास नामक एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नुवामा वेल्थ कंपनी से अरुण जैन, संदीप रैना एवं अभिषेक अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम में व्यापारियों और निवेशकों को भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति और इक्विटी में निवेश के अवसरों के बारे में जानकारी दी गई।
श्री थौरानी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अरुण जैन ने भारत की आर्थिक विकास यात्रा इक्विटी को एक दीर्घकालिक निवेश विकल्प के रूप में समझने, जोखिम प्रबंधन और स्मार्ट पोर्टफोलियो बनाने की रणनीतियों और निवेशकों के लिए मौजूद अवसरों पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारत की आर्थिक विकास गाथा को समझना एक ऐतिहासिक यात्रा है, पिछले कुछ दशकों में, देश ने एक उल्लेखनीय परिवर्तन देखा है और आज यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।
उन्होंने यह भी बताया कि इक्विटी (शेयर) को एक दीर्घकालिक निवेश विकल्प के रूप में देखा जा सकता है क्योंकि इसमें समय के साथ-साथ उच्च रिटर्न मिलने की संभावना होती है। कंपनियां जब विकास करती हैं, तो उनके शेयरों का मूल्य बढ़ता है, जिससे निवेशकों को पूंजीगत लाभ मिलता है।


