कारोबार

कोडिंग, रोबोटिक्स और समस्या एवं समाधान कौशल से परिचित कराने कलिंगा में कार्यशाला
28-Aug-2025 4:10 PM
कोडिंग, रोबोटिक्स और समस्या एवं समाधान कौशल से परिचित कराने कलिंगा में कार्यशाला

रायपुर, 28 अगस्त। कलिंगा यूनिवर्सिटी की IEEE स्टूडेंट ब्रांच, जो STEM शिक्षा और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, ने 18 से 22 अगस्त 2025 तक भारत माता सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नया रायपुर, छत्तीसगढ़ में पाँच दिवसीय ब्लॉक कोडिंग बूटकैंप सफलतापूर्वक आयोजित किया।

विश्वविद्यालय ने बताया कि ब्लॉक कोडिंग बूटकैंप: युवा कोडर्स के लिए हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग वर्कशॉप के थीम के तहत यह कार्यक्रम स्कूल के छात्रों को कोडिंग, रोबोटिक्स और समस्या-समाधान कौशल से परिचित कराने के लिए एक आकर्षक और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करता है। कैंप का आयोजन डॉ. विजयलक्ष्मी बिरादर, निदेशक IQAC के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने बताया कि प्रोग्रामिंग से प्रारंभिक परिचय न केवल समस्या-समाधान कौशल को विकसित करता है, बल्कि छात्रों में आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। यह बूटकैंप उन्हें संरचित, आकर्षक और आनंददायक तरीके से कोडिंग की दुनिया का अन्वेषण करने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है।

विश्वविद्यालय ने बताया कि पाँच दिवसीय कार्यक्रम में 50 उत्साही छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिन्हें नौ टीमों में विभाजित किया गया ताकि सहयोग और हैंड्स-ऑन सीखने को बढ़ावा दिया जा सके।


अन्य पोस्ट