कारोबार
रायपुर, 27 अगस्त। इश्रे रायपुर चेप्टर ने बताया कि शहर भर के पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वालों और सतत इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के बारे में लोगों तक जानकारी पहुँचाने वाले विशेषज्ञों को सम्मानित करने के उद्देश्य से रायपुर सस्टेनेबल हीरोज 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शिक्षक, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स, यंग प्रोफेशनल्स और कला के क्षेत्र के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इश्रे ने बताया कि विशिष्ट प्रतिभाओं को शहर के प्रति उनके उल्लेखनीय योगदान और सतत इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के क्षेत्र में उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इश्रे के थीम को उजागर करना था, जिसमें वास्तुकला, इंजीनियरिंग और पर्यावरण समुदायों के संयुक्त प्रयासों से सुरक्षित और इको-फ्रेंडली शहरी क्षेत्र बनाने पर जोर दिया गया। प्रतिभागियों ने ऊर्जा दक्षता, जल संरक्षण, सतत निर्माण सामग्री, और कौशल विकास के माध्यम से समुदायों तक हरित प्रौद्योगिकियों के प्रसार की ज़रूरत पर चर्चा की।
इश्रे ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रायपुर चैप्टर प्रेसिडेंटर श्री सिद्धांत शर्मा, ईस्ट जोन आरडी श्री अमरेंद्र गोस्वामी, वरिष्ठ सदस्य श्री केके वर्मा, संस्था की सचिव सुश्री संध्या सिंह, ट्रेजरर श्री दिलीप महोबे उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रवि जग्गी ने की।


