कारोबार

ग्रामीण विकास हमेशा से हमारी प्राथमिकता, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समाज के साथ खड़ा है-सिन्हा
26-Aug-2025 2:20 PM
ग्रामीण विकास हमेशा से हमारी प्राथमिकता, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समाज के साथ खड़ा है-सिन्हा

कोण्डागांव जिले में ग्राम सेवा योजना शुरू
कोण्डागांव, 26 अगस्त।
राकेश कुमार, डीजीएम, एसबीआई रायपुर ने  बताया कि एसबीआई फाउंडेशन ने आज साल्हेबाट गाँव (केशकाल ब्लॉक) में 'ग्राम सेवाÓ परियोजना की शुरुआत की। यह परियोजना समर्थन सेंटर फॉर डेवलपमेंट सपोर्ट (एनजीओ) के सहयोग से चलाई जाएगी और इसका उद्देश्य गाँवों का सामाजिक और आर्थिक विकास करना है। 
श्री सिन्हा ने बताया कि इस कार्यक्रम को एसबीआईकैप सिक्योरिटीज लिमिटेड ने अपने सीएसआर फंड से सहयोग दिया है। इस अवसर पर कई नई सुविधाओं की शुरुआत हुई—खलेमुरवेण्ड के

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, विज्ञान प्रयोगशाला और ओपन जिम। गाँव में ग्राम सेवा केन्द्र, जहाँ ऑनलाइन सेवाएँ और जानकारी मिलेगी। महिलाओं के लिए सिलाई केन्द्र। किसानों के लिए मार्केट शेड। युवाओं के लिए शहीद गुंडाधुर युवा प्रशिक्षण केन्द्र, जहाँ शारीरिक और शैक्षिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
श्री सिन्हा ने बताया कि तीन मोबाइल सेवाओं की भी शुरुआत की गई—एसबीआई संजीवनी एम्बुलेंस (स्वास्थ्य सेवा)शालिहोत्रा एक्सप्रेस (मोबाइल पशु चिकित्सा)। स्वच्छता साथी (कचरा संग्रह वाहन)। इन सुविधाओं से क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, स्वच्छता और आजीविका को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

दीपक कुमार लल्ला, प्रबंध निदेशक, एसबीआईकैप सिक्योरिटीज लिमिटेड ने बताया कि एसबीआई समूह ग्रामीण विकास और आत्मनिर्भर गाँव बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। जगन्नाथ साहू, अध्यक्ष एवं सीओओ, एसबीआई फाउंडेशन ने कहा—ग्राम पंचायत और स्थानीय लोग इस योजना में मिलकर काम करें, तभी इसका पूरा लाभ मिलेगा।


अन्य पोस्ट