कारोबार

उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रोत्साहन में कलिंगा मेें सम्मान कार्यक्रम
25-Aug-2025 1:52 PM
उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रोत्साहन में कलिंगा मेें सम्मान कार्यक्रम

रायपुर, 25 अगस्त। कलिंगा विश्वविद्यालय, ने बताया कि 'शिक्षक सम्मान समारोह 2025Ó का सफल आयोजन किया। इस विशेष अवसर पर उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन्हें वर्ष 2024 में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करना और उनके अनुभवों को साझा करना था।

विश्वविद्यालय, ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक तिलक लगाकर और अतिथियों व शिक्षकों का स्वागत करते हुए हुआ। इसके बाद कुलसचिव  डॉ. संदीप गांधी एवं निदेशक (प्रवेश एवं मार्केटिंग) श्री अभिषेक शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में अतिथियों का स्वागत पॉटेड प्लांट्स भेंटकर किया गया। दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ समारोह का औपचारिक शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय गोल्फ महासंघ के संस्थापक एवं महासचिव श्री आर्यवीर आर्य थे।

विश्वविद्यालय ने बताया कि इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने अपने संबोधन में कलिंगा विश्वविद्यालय की उपलब्धियों एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और शिक्षकों को उनकी उपलब्धियों एवं समाज में निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका के लिए बधाई दी। पुरस्कार समारोह के दौरान, छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के सरकारी और निजी स्कूलों के 38 प्रतिष्ठित शिक्षकों को मुख्य अतिथि और कुलसचिव डॉ. गांधी द्वारा सम्मानित और पुरस्कृत किया गया।


अन्य पोस्ट