कारोबार

क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो दूसरा दिन अच्छी बुकिंग के चलते जोरदार
24-Aug-2025 4:18 PM
क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो दूसरा दिन अच्छी बुकिंग के चलते जोरदार

रायपुर, 24 अगस्त। क्रेडाई ने बताया कि ऐसा मौका और कब मिलेगा जब 250 से अधिक प्रॉपर्टीज़ एक ही छत के नीचे उपलब्ध हों, और इसी वजह से इंडोर स्टेडियम में आयोजित क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो में शनिवार को काफी बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी बायर्स पहुंचे। उनका उत्साह देखकर लग रहा था जैसे साल भर से उन्हें इस एक्सपो का ही इंतजार था। क्रेडाई के बिल्डर्स व सरकार की नीतियों का साझा असर है कि आज रायपुर का नाम देश के तेजी से विकसित हो रहे शहरों में शुमार हो रहा है।

क्रेडाई ने बताया कि इसलिए ये माना जा रहा है कि यहाँ फ्यूचर के लिए प्रॉपर्टी में निवेश सबसे ज्यादा फायदेमंद रहेगा। बेस्ट लोकेशन और अफोर्डेबल प्राइज के साथ बेस्ट प्रॉपर्टी लेने के लिए क्रेडाई ने भी इस एक्सपो की थीम रखी है- कल करे सो आज कर..आज करे सो अब, ताकि बायर्स को प्रॉपर्टी खरीदने के इस ख़ास मौके के बारे में अंदाजा हो सके। इसी का नतीजा है कि एक्सपो के दूसरे दिन काफी अच्छी बुकिंग हुई।


अन्य पोस्ट