कारोबार
100+ को संजीवनी ने किया जागरूक
रायपुर, 23 अगस्त। महाराष्ट्र मंडल एवं संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन ने बताया कि संयुक्त तत्वावधान में चौबे कॉलोनी स्थित महिला केंद्र में तीज महोत्सव के अवसर पर कैंसर जागरूकता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और निशुल्क कैंसर जागरूकता सत्र का लाभ उठाया।
मंडल एवं फाउंडेशन ने बताया कि कार्यक्रम में महाराष्ट्र मंडल से विशाखा तोपखानेवाले, नमिता शेष, गीता दलाल, रेणुका पौराणिक एवं अपर्णा देशमुख उपस्थित रहीं। वहीं संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन की ओर से डॉ. यूसुफ मेमन (वरिष्ठ कैंसर सर्जन), श्रीमती शबाना मेमन, डॉ. मौ रॉय (वरिष्ठ ऑन्कोप्लास्टिक कैंसर सर्जन) सहित अन्य विशेषज्ञों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
डॉ. यूसुफ मेमन ने बताया कि महिलाएं ही हर स्वस्थ परिवार और समाज की नींव हैं, इसलिए उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता सबसे आवश्यक है। डॉ. मौ रॉय ने महिलाओं को ब्रेस्ट सेल्फ एग्जामिनेशन की तकनीक समझाई तथा वैक्सीनेशन, शुरुआती लक्षण और कैंसर की रोकथाम पर विस्तृत जानकारी दी। स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर आज महिलाओं के लिए सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक हैं। स्तन कैंसर महिलाओं में सबसे आम कैंसर है, जिसकी शुरुआती पहचान जीवन बचा सकती है।
उन्होंने बताया कि हर महिला को मासिक रूप से स्व-परीक्षण करना चाहिए और 40 वर्ष की आयु के बाद नियमित मैमोग्राफी करानी चाहिए। स्वस्थ जीवनशैली और समय पर जांच से इस बीमारी से बचाव संभव है।


