कारोबार

देश और दुनिया के लिए आकर्षण केंद्र बनने वाला है रायपुर, क्रेडाई के प्रयास सराहनीय-उपमुख्यमंत्री
23-Aug-2025 12:24 PM
देश और दुनिया के लिए आकर्षण केंद्र बनने वाला है रायपुर, क्रेडाई के प्रयास सराहनीय-उपमुख्यमंत्री

प्रापर्टी एक्सपो 2025 का भव्य उद्घाटन

रायपुर, 23 अगस्त। क्रेडाई ने बताया कि रायपुर शहर देश और दुनिया के लिए आकर्षण का केन्द्र बनने वाला है जिसका लाभ प्रत्यक्ष - अप्रत्यक्ष रुप से सभी को मिलने वाला है। जब छत्तीसगढ़ राज्य 2000 में बना तब और आज 2025 तक का सफर किसी सपने से कम नहीं हैं। तब और अब में राज्य कितना बदला है इसे हम और आप सब देख रहे हैं।

क्रेडाई ने बताया कि विकास की दिशा में जिस गति से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में यह राज्य आगे बढ़ रहा है, उससे निवेशक आकर्षित हुए हैं और राष्ट्रीय स्तर की संस्थाएं आ रही हैं। विकसित छत्तीसगढ़ के लिए जिस प्रकार योजना बनाकर काम किया गया है, उसकी परिकल्पना आपको दिखाई दे रही है। आम लोगों के सपनों का आशियाना पूरा हो सके इसके लिए क्रेडाई माध्यम बनकर उभरा है।

क्रेडाई ने बताया कि इस अवसर पर सामाजिक सरोकार को लेकर भी कई सारे काम करने वाली संस्था क्रेडाई ने मंच से एक बड़ी घोषणा भी की कि आने वाले साल में 51 निर्धन कन्याओं का विवाह कराएंगे। 

क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो का उद्घाटन करते हुए उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने बताया कि इस वर्ष को हमारी सरकार ने अटल निर्माण वर्ष घोषित किया है और हम राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि सभी शहरों के लिए सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार किया है और विकास के काम उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। पहली बार छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में 7 राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं।


अन्य पोस्ट