कारोबार
रायपुर, 19 अगस्त। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी, प्रदेश चेयरमेन श्री मगेलाल मालू, प्रदेश चेयरमेन श्री विक्रम सिंहदेव, प्रदेश एक्जीक्यूटिव चेयरमेन श्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पहले काशी तथा स्वतंत्रता दिवस संबोधन में और एक बार फिर स्वदेशी वस्तुओं को ही बेचने एवं खऱीदने की पुरजोर अपील की।
श्री पारवानी ने बताया कि यह स्पष्ट है कि यह विषय अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एजेंडे में सबसे वरीयता पर है तथा देश के व्यापारियों ने भी यह संकल्प लिया है को वो प्रधानमंत्री श्री मोदी की इस अपील को देश के कोने कोने तक लेकर जाएँगे - कैट ने कहा। कैट द्वारा गत 10 अगस्त से देश भर में भारतीय सामान-हमारा स्वाभिमान व्यापारी संगठनों द्वारा चलाया जा रहा है। स्वदेशी वस्तुओं को खरीदने एवं बेचने की अपील अत्यंत ही दूरदर्शी है जिसके बड़े परिणाम आने वाले समय में दिखाई देंगे। इस अपील के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन होने से भारत की आर्थिक ताक़त का डंका पूरे विश्व में बजेगा और भारत की उपभोक्ता शक्ति के आगे सभी को घुटने टेकने पड़ेंगे।
श्री पारवानी ने बताया कि प्रधानमंत्री का संदेश हर व्यापारी के लिए दिशा-निर्देश है। अब समय की पुकार है कि व्यापारी वर्ग भारतीय वस्तुओं के प्रचार-प्रसार में अग्रणी भूमिका निभाए और ग्राहकों तक यह संदेश पहुँचाए कि स्वदेशी ही सच्ची राष्ट्रसेवा है।भारतीय सामान-हमारा स्वाभिमान अभियान के अंतर्गत कैट ने तय किया है की देश के सभी प्रमुख राज्यों के बाज़ारों में स्वदेशी संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। हर दुकान, हर बाजार में बैनर-पोस्टर लगाकर ग्राहकों से अपील की जाएगी कि वे भारतीय सामान ही खरीदें। डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया अभियान चलाकर युवा और महिला उद्यमियों को जोड़ा जाएगा।
श्री पारवानी ने बताया कि सभी राज्यों के शहरों में उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें स्थानीय उत्पादकों, कारीगरों और एमएसएमई की सफलता की कहानियाँ साझा की जाएँगी तथा उपभोक्ताओं से भारतीय सामान ही खऱीदने की अपील की जाएगी।


