कारोबार
रायपुर, 17 अगस्त। दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर ने बताया कि 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान की प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को गौरव और श्रद्धा से भर दिया। कक्षा 10 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत उत्साहपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत एक देशभक्ति गीत और कविता से हुई। पृष्ठभूमि में बीच-बीच में बज रहे मधुर ऑर्केस्ट्रा ने दर्शकों का मन मोह लिया।
स्कूल ने बताया कि इस जीवंत भावना को और बढ़ाते हुए, भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और एकता को प्रदर्शित करते हुए वंदेमातरम गीत पर एक समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शहीदों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव तथा ब्रिटिश अत्याचार के शिकार हुए कई गुमनाम नायकों के जीवन और बलिदान को दर्शाने वाला एक नाटक था। जलियाँवाला बाग की घटना के दुखद मंचन ने हर किसी की आँखों में आँसू ला दिए।


